भगवान सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव समारोह! संगठित कलार समाज अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी..

संगठित कलार समाज अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी..

रिपोर्ट अजय मालवीय

श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में जन्मोत्सव समारोह का भव्य आयोजन 10 नवंबर 2024 दिन रविवार, को जायसवाल गार्डन, औबेदुल्लागंज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु जी का हवन पूजन एवं आरती के साथ प्रारंभ हुआ। समारोह में कल्चुरी कलार समाज के राष्ट्रीय संगठन के दीपक राय, श्रीमती कमलेश राय, श्रीमती ऊषा राय, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौकसे, मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे, अध्यक्ष नवल किशोर मालवीय, ओमप्रकाश मालवीय, रविशंकर राय चौधरी, पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं कल्चुरी समाज के वरिष्ठजन, समस्त पार्षदों, नगर के सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों, एवं सभी पत्रकार बंधुओं को फूल मालाओं एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

कलार समाज की वेबसाइट का प्रस्तुतीकरण
कलार समाज अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अपनी पहचान बना चुका है। कलार समाज की वेबसाइट संचालक अजय मालवीय ने वेबसाइट प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि आज इंटरनेट के जमाने समाज को डिजिटल बनाने एवं समाज को संगठित एवं एकजुटता के लिए कलार समाज की वेबसाइट, वॉट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एवं अन्य 15 सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी उपलब्ध किया जा रहा है। जिससे पूरे विश्व के कलार समाज से जुड़े सामाजिक बंधु आपस में संगठित एवं एकजुट होकर सशक्त बन सके।

प्रतियोगिता में विजेता हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया हाउसी तंबोला प्रतियोगिता जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें पंकज मालवीय प्रथम, श्रद्धा चौकसे द्वितीय, लग्नेश जयसवाल तृतीय, राजेंद्र मालवीय, आशीष राय, खुशी मालवीय, समर जायसवाल विजेता हुए। महिलाओं के लिए कुर्सी रेस का आयोजन किया जिसमें पार्वती जायसवाल, पूजा मालवीय विजय हुई। सभी प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किए गए।

कार्यक्रम में नवल मालवीय संयोजक, मनोज जायसवाल (मुन्ना भैया) आयोजन समिति का अध्यक्ष, गोविंद राय उपाध्यक्ष (दीवटिया),श्याम मालवीय, कोषाध्यक्ष, पवन कुमार राय सचिव, अजय मालवीय, कन्हैयालाल राय, दशरथ राय, रेवा शंकर राय, विक्रांत राय, अशोक जायसवाल, लाल बाबू जायसवाल, गणेश जायसवाल, कपिल राय, भूपेंद्र मालवीय, रवि राय, राजेश चौकसे उमरिया, महेंद्र मालवीय, सागर राय, उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *