ओबेदुल्लागंज
कल्चुरी कलार समाज जिला रायसेन अध्यक्ष श्री संतोष राय जी की अध्यक्षता मे गैरतगंज में आयोजित प्रथम सम्मेलन में गौहरगंज तहसील के अध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र राय (ओबेदुल्लागंज) को मनोनीत किया गया एवं बरेली तह. यश वर्मा ,बाडी तह, मुकेश राय ,रायसेन तह जीवन सिंह राय गैरतगंज तहसील जगदीश राय ,बेगम गंज तह. संतोष राय, सिलवानी तह. केलास राय, उदयपुरा तह. दिलीप चौकसे, सुल्तानपुर तह .मनीषचौकसे जी को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
सुंदर लाल राय, लक्ष्मण राय गोकुल राय, श्याम मालवीय, गोविंद राय कन्हेया लाल जी, राय, सोनू चौकसे कपिल राय ,मनोज जायसवाल नवल मालवीय, मुकेश राय, कमल मालवीय , पकंज राय राजेंद्र मालवीय, विक्रांत राय मनीष चालते, मनीष राम, अजय मालवीय एवं सभी सामाजिक बंधुओं ने शुभकामनाएं और बधाई दी।

Leave a Reply