दिलीप सूर्यवंशी  जी कलार समाज के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

समाज की एकता के लिए संकल्पित अखिल भारतीय श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा कलार समाज भोपाल मध्य प्रदेश की एक अति आवश्यक  आम सभा की बैठक रविवार दिनांक 19 मार्च दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से कल्चुरी भवन भोपाल में आयोजित की गई । निर्वाचन अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर राजेश राय जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी एवं मध्य प्रदेश कार्यकारिणी के पंचवर्षीय चुनाव में सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के बीच सभी की ओर से समय सीमा के अंतर्गत एकमात्र नाम माननीय दिलीप सूर्यवंशी जी का आने के कारण अनेक स्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं समर्थन से पुनः दिलीप सूर्यवंशी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया उल्लेखनीय है कि उनका नाम प्रदेश सचिव पंकज चोकसे ने रखा एवं समर्थन एलएन मालवीय जी, प्रकाश राय जी, भोपाल, नितिन राय बीके राय मंडला बद्री प्रसाद चौक से, रघुनाथ राय, राम कुमार जयसवाल, गोटेगांव, नरेंद्र राय गाडरवारा एवं सागर ,जबलपुर, खंडवा, बीना, दमोह, गाडरवारा पिपरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, आदि अनेक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों बहुमत अपना समर्थन व्यक्त किया  पूरे सदन के द्वारा उन्हें अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन की शक्ति भी देते हुए अधिकृत किया गया निर्वाचन प्रक्रिया में मध्य प्रदेश के अनेक जिलों की प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपना समर्थन व्यक्त किया। बैठक का संचालन शंकर लाल जी राय ने, किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश अनेक जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाइयां दी है उनके मार्गदर्शन में समाज को निरंतर और अधिक सक्रिय करने का संकल्प व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर पंकज चोकसे ने उन्हें गोटेगांव में आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन का वीडियो एल्बम अर्पित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *